Header Ads

Breaking News

परिवार पहचान पत्र की नहीं चली वेबसाइट शाम पांच बजे तक स्कूल में बुलाया स्टाफ

https://ift.tt/32zyrE6

परिवार पहचान-पत्र बनाने को वेबसाइट न चलने की समस्या आ रही है। अभिभावकों को घंटे बिठाए रखने के साथ व्यवस्था दुरुस्त न होने पर शिक्षकों में भी रोष है। विभाग ने स्कूल स्टाफ को शनिवार व रविवार को बुलाने के निर्देश दिए हैं।
पहले वेबसाइट सुधारें फिर बुलाएं: मॉडट टाउन स्थित स्कूल में पहचान पत्र बनवाने पहुंचे रवि ने बताया कि वे तीन घंटे से वेबसाइट चलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वेबसाइट ठीक से नहीं चल रही। पहले वेबसाइट सुधवानी चाहिए, उसके बाद अभिभावकों को स्कूल में बुलाना चाहिए। स्कूल में पहुंची निर्मला ने बताया कि वे सुबह काम पर जाती हैं। ढाई घंटे से इंतजार करने के बाद भी लौटना पड़ रहा है।

शिक्षक संघ ने किया विरोध

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव सुरेश लितानी व हिसार जिला प्रधान वेदपाल रायपुर ने बताया सरकार ने कोरोना काल के दौरान सभी नियमों को ताक पर रखते हुए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में फैमिली आईडी बनाने का फरमान जारी किया था। विभाग ने तकनीकी पहलुओं को मजबूत नहीं किया जिसकी वजह से वेबसाइट तीन दिन से ठप पड़ी है। उन्होंने कहा चार-चार स्कूलों को एक ही टैक्निशियन दिया है, जिसके कारण काम भी मुश्किल से हो पाएगा। इस कार्य के लिए डेडलाइन को 2 सितंबर से आगे बढ़ाकर भी दुरुस्त किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jpAsJP

1 टिप्पणी:

  1. Parivar Pehchan Patra Family ID Card | Family ID Haryana .हरियाणा परिवार पेचन पत्र परिवार आईडी कार्ड (पीपीपी) 2019-20 [आवेदन पत्र पीडीएफ ऑनलाइन पोर्टल, पात्रता, सूची, चेक कार्ड स्थिति, ऐप डाउनलोड करें
    हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र जारी किया गया है। यह राज्य में रहने वाले लगभग 54 लाख परिवारों पर लागू है। पहचान पत्र में परिवार के बारे में जानकारी होगी। हालांकि केंद्र सरकार व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड का विचार लेकर आई है, लेकिन परिवारों के लिए ऐसी कोई पहचान सुविधा नहीं है।

    Parivar Pehchan Patra – PPP Family ID Card | Family ID Haryana – CSCHRY

    जवाब देंहटाएं