सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी को कैंटर ने मारी टक्कर, दो की मौत
रादौर से बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) मेें टाटा पिकअप गाड़ी से सब्जी बेचने जा रहे 2 लोगों की सड़क दुर्घटना में जीटी रोड पर शाहाबाद के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जीटी रोड पर सड़क किनारे खड़ी टाटा पिकअप गाड़ी को कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। इसी दौरान गाड़ी के पास खड़े रादौर निवासी कृष्ण खुराना (60) व राहुल (23) कैंटर की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए जिनकी कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया।
शहर की गुरुद्वारा गली में रहने वाले कृष्ण खुराना व राहुल कुमार वीरवार को रादौर से हिमाचल के बिलासपुर में सब्जी बेचने के लिए टाटा पिकअप से रवाना हुए थे। उन्होंने रास्ते में शाहाबाद मारकंडा के पास जीटी रोड पर गाड़ी रोककर एक दुकान पर चाय पी। जब वह अपनी टाटा पिकअप गाड़ी के पास खड़े थे तो एक कैंटर चालक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण कृष्ण व राहुल कैंटर की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए जिनकी कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राहुल सब्जी मंडी रादौर के प्रधान विजय आढ़ती का साला था जो अविवाहित था।
सैर को निकले व्यक्ति की वाहन की टक्कर से मौत
जठलाना| सुबह सैर के लिए निकले किसान को किसी वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोटली गांव निवासी किसान शिवनाथ (48) हर रोज सुबह सड़क पर सैर के लिए जाता था। गुरुवार की अलसुबह करीब 4 बजे भी वह घर से सैर के लिए निकला था। गांव के निकट ही अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे शिवनाथ की मौत हो गई। शिवनाथ चार बहनों का अकेला भाई था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dvOAxT
कोई टिप्पणी नहीं