Header Ads

Breaking News

घर में घुसकर व्यक्ति पर हमला कर किया घायल,15 पर केस

https://ift.tt/2BCkD1T

गांव अमादलपुर में रंजिशन कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने जांच के बाद 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इकबाल मोहम्मद ने बूड़िया पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इरफान, मुस्तफा, लालू, कम्मा, भूरा, स्टार, जुला, हुसैन, मुमताज, शेरखान, याकूब, बोना, रब्बा और मनवर ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट की आवाज सुनकर जब उनके घर के अन्य सदस्य उसे आरोपियों से छुड़वाने के लिए आए तो आरोपी ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया।


युवक पर लोहे की रॉड से हमला| गांव भूतगढ़ निवासी गुरमीत सिंह ने बताया कि वह बाइक पर किसी काम से गया था। जब वह गांव तिमही बस स्टैंड के नजदीक पहुंचा तो उनके गांव के ही अजय, नरेंद्र, मोहित, मारवाकलां निवासी सागर और नीला तीन बाइकों पर सवार होकर आए। आते ही उसे रोक लिया और उस पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YyuRt7

कोई टिप्पणी नहीं