Header Ads

Breaking News

बेटी को इंसाफ दिलाने सुबह बाजार बंद व रोड जाम शाम को मशाल जुलूस निकालकर डीसी आवास घेरा

https://ift.tt/34jZWlI

उत्तरप्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार हुई युवती को न्याय दिलाने और बलात्कारियों व हत्यारोपियों को तत्काल फांसी देने की मांग को लेकर गुरुवार को शहर में सुबह से लेकर रात तक प्रदर्शन चला। दलित व अन्य सामाजिक संगठनों ने सुबह 10 बजे अलग-अलग ग्रुपों में शहर के बाजारों को बंद करवाया। एक संगठन बाजार बंद करवाता तो थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानें खुल जातीं।

इतनी देर में पीछे से दूसरा संगठन आकर फिर दुकानें बंद करवाता। यह सिलसिला दोपहर बाद 3 बजे तक चलता रहा। कई जगह हाथ जोड़कर दुकानदारों ने समर्थन दिया तो कई जगह बहस की स्थिति बनी। इस दौरान रेलवे रोड, झज्जर रोड, भिवानी स्टैंड, दिल्ली रोड पर जाम लगा रहा। वहीं, सायं 6 बजे के बाद कई सामाजिक संगठनों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर इकट्‌ठा होकर प्रदर्शन किया।

यहां सरकार का पुतला फूंककर मशाल जुलूस निकालते हुए डीसी आवास पर आकर धरना दे दिया। इस दौरान फिर कुछ संगठनों के सदस्यों ने रोड पर बैठकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे के विरोध के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर संगठनों ने जाम खोला। प्रदर्शन में महिलाओं और छोटे बच्चों ने भी कैंडल मार्च किया। अधिकतर प्रदर्शनकारियों ने मास्क भी नहीं पहने हुए थे।

संगठनों ने अलग-अलग गुटों में किया प्रदर्शन, सभी ने इंसाफ मांगा

सुबह 10 बजे पुराना बसस्टैंड चौक पर स्थित वाल्मीकि चौक पर दलित संगठन एकत्रित हुए। यहां से दलित नेत्री कांता आलड़िया की अगुवाई में प्रदर्शनकारी दुकानें बंद कराते हुए दिल्ली रोड पर दुर्गा भवन मंदिर, भिवानी स्टैंड होते हुए रेलवे रोड पहुंचे। इसके बाद अग्रसेन चौक, झज्जर रोड, शांतमई चौक के आसपास की दुकानें बंद कराने के बाद पालिका बाजार में प्रदर्शनकारियों ने जाकर दुकानें बंद कराईं। मोबाइल मार्केट में दुकान बंद करने को लेकर दुकानदार से बहस भी हुई। इस दौरान समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया।

यहां से कांता आलड़िया साथियों के साथ गोहाना अड्‌डा पहुंची। वहीं, इसके अलावा सालारा मोहल्ला, पाड़ा मोहल्ला सहित अन्य कॉलोनियों के युवाओं का ग्रुप इनसे अलग होकर प्रदर्शन कर रहा था। गोहाना अड्डा से दुकानें बंद कराते हुए उन्होंने किला रोड, प्रताप बाजार, चमेली मार्केट, कसाईयों वाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी तक गए। वापसी में यह ग्रुप रेलवे रोड जाकर पहले से चल रहे कांता आलडिया वाले काफिले में कुछ देर शामिल हुआ, लेकिन इन्होंने फिर अलग राह पकड़ ली। किला रोड बाजार में प्रदर्शनकारियों ने व्यापारी नेताओं को साथ लेकर बाजार बंद कराया।

उपायुक्त आवास के बाहर कई संगठनों के एकजुट होने से लगा जाम

शाम को 6 बजे दोबारा वाल्मीकि चौक पुराना बसस्टैंड पर कांता आलड़िया और दलित समाज के युवा एकत्रित हुए। यहां से कैंडल मार्च निकाला गया। जो भिवानी स्टैंड, छोटूराम चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। दूसरी ओर राजेश बोहत, व्यापारी नेता हेमंत बख्शी और कांग्रेस कार्यकर्ता भी यहां इकट्‌ठा हुए। शहर विधायक बीबी बतरा ने भी यहां पहुंचकर हाथरस में हुए अत्याचार की निंदा की। सबने इस घटना की निंदा करते हुए उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा व राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

कई संगठनों ने इस मामले में ढिलाई बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की। एससी इम्प्लाइज फेडरेशन, सीटू व जनवादी महिला समिति के पदाधिकारी भी अंबेडकर चौक पहुंचे और पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने बलात्कारियों को तुरंत फांसी देने की मांग की। इसके बाद दलित संगठन जुलूस की शक्ल में जिला उपायुक्त आवास के सामने एकत्रित हुए। तहसीलदार राजेश सैनी को ज्ञापन सौंपा गया। इधर, कांता आलाड़िया बीएसएनएल के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गई। तहसीलदार राजेश सैनी ने ज्ञापन लिया। इस बीच महम से करीब 40 दोपहिया वाहनों पर दलित युवक जिला उपायुक्त आवास पर आकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने हाथरस की घटना के सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाथरस कांड के विरोध में रोहतक में बाजार बंद कराते विभिन्न संगठनों के लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EQ3lQE

कोई टिप्पणी नहीं