सिंगल विंडाे पर जमा होंगी फाइलें, टैक्स ब्रांच में पार्षदों की 1 घंटे ही एंट्री, शिकायत हाेगी वापस

टैक्स ब्रांच पर ताला लगाने व जनता काे परेशान करने के मामले में आमने-सामने आए पार्षदों और अधिकारियाें के बीच गुरुवार काे समझाैता हाे गया। मेयर व कमिश्नर की अध्यक्षता में अधिकारियाें व पार्षदों के बीच बैठक हुई। बैठक में अधिकारियाें ने टैक्स ब्रांच में व्यवस्था बनाने की बात कही और कहा कि सिंगल विंडाे पर आम पब्लिक काे टैक्स संबंधित सुविधा मिल जाएगी। बैठक में सहमति के बाद अधिकारियाें ने दाेनाें पार्षदाें के खिलाफ पुलिस को दी गई शिकायत काे वापस लेने का फैसला लिया है।
कमिश्नर अशाेक कुमार गर्ग ने ईओ काे आदेश दिए कि ये व्यवस्था की जाए कि फाइल जमा हाेने के बाद एक कर्मचारी संबंधित व्यक्ति या शहरवासी काे फाेन कर बताएगा कि आपकी फाइल ठीक हाे चुकी है। सिंगल विंडाे पर फाइल जमा हाेने के बाद अकाउंटेंट के पास जाएगी। ये सभी फाइलें अकाउंटेंट के पास जाने के बाद उनके माध्यम से आगे क्लर्काें व अन्य कर्मचारियाें काे डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी। मीटिंग में चर्चा हुई कि ज्वाइंट कमिश्नर मैडम अब निगम ऑफिस आने आने से इनकार कर रही हैं।
जेसी अपने जिला परिषद के कार्यालय में ही निगम की फाइलें मंगवा लेंगी। जब तक एडिशनल चार्ज है वे अपने ऑफिस से ही कामकाज देखेंगी। हालांकि उनके पास अधिकार है कि वे एडिशनल चार्ज तक निगम में अपनी सेवाएं दे सकती हैं। बैठक में पार्षद अनिल जैन, प्रीतम सैनी, अमित ग्रोवर, जगमोहन मित्तल, पार्षद प्रतिनिधि उदयवीर सिंह मिंटू उपस्थित रहे। सभी ने सर्वसम्मति प्रकट की हैं कि पार्षद व कर्मचारी दोनों निगम के महत्वपूर्ण अंग हैं। सहयोग व तालमेल से ही निगम शहर के लोगों के लिए अच्छे तरीके से काम कर सकता हैं।
निगम पार्षदों के लिए शाम 4 से 5 बजे का समय निर्धारित किया गया। शाम 4 से 5 बजे के बीच सभी विभागों के कर्मचारी सीटों पर उपस्थित रहें, ताकि इस समय में निगम पार्षद किसी भी ब्रांच में जाकर जनता से जुड़े कार्यों के बारे में पता कर सकें। उधर, अधिकारियों की सिंगल विंडाे सिस्टम के आदेश के बाद भी गुरुवार काे टैक्स ब्रांच के सामने लाेगाें की भीड़ एकत्रित रही। लाेग काम काे लेकर फिर भी चक्कर लगाते रहे। पब्लिक पूरा दिन इधर से उधर चक्कर लगाते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FXojh8
कोई टिप्पणी नहीं