अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को पकड़ा, 54 लोगों के पर्चे अजनबी काटे गए
जिला पुलिस ने गुरुवार रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिला पुलिस काफी सफलताएं भी हासिल की हैं। इस दौरान जिले के एसपी बलवान सिंह राणा सहित सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त पर मौजूद रहे। जिले के विभिन्न स्थानों को चिन्हित करके 26 स्थानों पर नाकाबन्दी कर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे।
वहीं 52 पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई। विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने रात को नाकों पर तैनात रहते हुए करीब 1091 वाहनों की गहनता से जांच की। यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 74 वाहनों के चालान काटे गए। नाइट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, ढाबों व अन्य ठहरने वाले 224 स्थानों की भी गहनता से जांच की और वहां ठहरे लोगों से पूछताछ कर उनकी आईडी जांची गई।
54 लोगों के पर्चे अजनबी काटे गए। बाजार व सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल गश्त की ड्यूटियां लगाई गई। जिला में तैनात सभी राइडर व पीसीआर द्वारा प्रभावी रूप से गश्त की गई। महिला पुलिस भी गश्त व नाकाबन्दी के दौरान हाजिर रही।
विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पकड़ी अवैध शराब
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। सिटी थाना पुलिस ने रेड करके बाल्मीकी बस्ती निवासी आरोपी पवन को 12 बोतल देशी शराब सहित दबोचा। वहीं शहर के वार्ड नंबर 14 मथुरी घाटी निवासी मनदीप को 12 बोतल अवैध देशी शराब के साथ काबू किया। थाना सदर दादरी की टीम द्वारा गांव बिरही कलां निवासी कपिल व गांव छपार निवासी रविन्द्र को 13 बोतल अवैध देशी शराब सहित पकड़ा।
पुलिस ने सट्टा खाइवाल करवाने वाले भी दबोचे
जिला पुलिस ने अभियान के दौरान जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए 4 केस दर्ज किए हैं। थाना शहर दादरी क्षेत्र से गउशाला मोहल्ला निवासी साहिल को सट्टा खाइवाली करते हुए काबू किया तथा उसके कब्जा से 1635 रुपये बरामद किए। शहर के वार्ड नंबर 13 गउशाला मोहल्ला निवासी जतीन को सट्टा खाइवाली करते हुए काबू किया तथा उसके कब्जा से 1440 रुपये बरामद किए।
एक पीओ व एक अवैध हथियार सहित दबोचा
पुलिस प्रवक्ता सुमित सांगवान ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट एंव पीओ स्टॉफ ने अभियान के दौरान थाना सदर दादरी में उद्घोषित अपराधी गांव नया बास जिला अलवर हाल पलवा कोटपुतली राजस्थान निवासी रामनिवास को काबू किया गया है। वहीं सीआईए पुलिस के प्रधान सिपाही योगेश कुमार ने के नेतृत्व में गठित टीम ने आदमपुर दाढी निवासी मोहित को अवैध देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित दबोचा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltkd03
कोई टिप्पणी नहीं