Header Ads

Breaking News

दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में सीवरेज बंद की शिकायतें, बारिश से पहले कई गलियों में बुरा हाल

https://ift.tt/319jCZQ

मानसून सिर पर है, लेकिन सीवरेज जाम से शहरवासी परेशान हैं। 3 लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाले शहर में दाे दर्जन से ज्यादा ऐसी काॅलाेनियां हैं, जहां आए दिन सीवरेज बंद की शिकायतें आ रही हैं। लाइनें दुरुस्त कर दी जाती है, लेकिन फिर जाम हाे जाती है। इस तरह शिकायताें का रिपीटिशन भी हाे रहा है। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग ने लाे लाइन एरिया और पुराने शहर में सालाें से पाइप लाइनाें को न बदला जाना सीवरेज जाम काे बड़ा कारण माना है।

विभाग के अनुसार डेयरी संचालक गाेबर व गंदगी भी सीवरेज में बहा रहे हैं। शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां सीवरेज समस्या सालाें से चली आ रही है। इनमें शहर और हुडा दाेनाें के ही क्षेत्र शामिल हैं। लाेगाें का कहना है कि बरसात का सीजन शुरू हाे चुका है। लेकिन सीवरेज जाम से अभी तक मुक्ति नहीं मिली हैं।

जब काॅलाेनियाें में बारिश का पानी भर जाता है ताे बंद सीवेरज के चलते रसोई, बेडरूम और कमराें में भी पानी आने से सामान तैरने लगता है। इससे गंदगी के साथ बीमारियां भी फैलती है। दूसरी तरफ विभाग का दावा है कि बारिश से पहले तमाम तैयारी कर ली गई हैं।

इन काॅलाेनियाें में ज्यादा समस्या
अर्बन एस्टेट, महावीर काॅलाेनी, मिल गेट, 12 क्वार्टर, ढाणी श्याम लाल, पड़ाव, आदर्श नगर, गीता काॅलाेनी, कुंज लाल गार्डन, राजीव नगर, पटेल नगर का कुछ हिस्सा, न्यू जवाहर नगर, रायपुर राेड, कैप्टन स्कूल क्षेत्र, निरंकारी भवन राेड, अम्बेडकर काॅलाेनी, जयदेव ढाणी, संत नगर, कुम्हारान माेहल्ला, विजय नगर, माेहल्ला सैनियान आदि अनेक अन्य इलाके भी हैं जहां सीवरेज जाम हाेने की शिकायतें आए दिन जनस्वास्थ्य विभाग में दर्ज हाे रही हैं।

ऋषि नगर एसटीपी पर अतिरिक्त माेटर लगाई, तीन एसटीपी चालू
जनस्वास्थ्य विभाग ने ऋषि नगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर एक अतिरिक्त माेटर लगा दी है व सीवरेज का पानी खींच कर एसटीपी में डालने का काम करेंगीं। सभी माेटरें नियमित चलती रहें, इसके लिए जनरेटर्स का भी इंतजाम है। 40 एमएलडी के 2 एसटीपी ऋषि नगर व राजगढ़ राेड पर काम कर रहे हैं। वहीं हुडा का 15 एमएलडी का एसटीपी ताेशाम राेड पर चालू है।

शहर में सीवरेज जाम के ये हैं 4 प्रमुख कारण

  • पुराने शहर में पांच दशक से पुरानी पाइप लाइनें।
  • लाे लाइन एरिया में बनी काॅलाेनियां।
  • शहर के अंदर व बाहर साै से ज्यादा पशु डेयरियां, जाे गाेबर गंदगी सीवरेज में बहा रहे हैं।
  • गंदगी व पत्थर आदि भी सीवरेज में निकल रहे हैं।

मौसम अपडेट: जिले में आज और कल हाे सकती है मानसून की बारिश

जिले में 25 व 26 जून काे मानसून दस्तक दे सकता है। कृषि मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 व 26 जून को हरियाणा राज्य के उत्तर व दक्षिण भागों में मानसूनी हवाओं से गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मगर पश्चिमी हरियाणा में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 26 जून के बाद मानसूनी टर्फ रेखा हिमालय की तलहटीयों व उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ने की संभावना को देखते हुए 26 जून के बाद हरियाणा राज्य में मानसूनी हवाएं कमजोर हो जाने की संभावना है।

जिससे राज्य में 27 जून से 29 जून के बीच मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व आंशिक बादल छाए रहेंगे। उतरी हरियाणा में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है। जिसके कारण तापमान सामान्य रहेगा। मानसून हवाओंके कारण 24 जून को उत्तरी हरियाणा के कई जिलों यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, चंडीगढ़, करनाल, कुरुक्षेत्र में भी बारिश दर्ज हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महावीर काॅलाेनी में सीवरेज बंद हाेने गली में गंदा पानी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BCdIFM

कोई टिप्पणी नहीं