Header Ads

Breaking News

रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद कैंडी बाबा को भेजा गया नीमका जेल

प्रदेश के चर्चित ठग के रूप में मशहूर राजेश उर्फ कैंडी बाबा की रिमांड अवधि शुक्रवार को खत्म होने के बाद उन्हें नीमका जेल भेज दिया गया। इस दौरान कैंडी से कोई सामान की बरामदगी नहीं हो पाई। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि धन दोगुना करने व सस्ती दरों पर सोना दिलाने का झांसा देने वाले ठग कैंडी बाबा को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने छह जून को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर दस दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से सात लाख रुपए बरामद किए हैं। 16 जून को उसे दोबारा कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। पुलिस तीन दिन में बाबा को पंजाब, राजस्थान व हरियाणा के कई स्थानों पर ले जाकर जांच पड़ताल की लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UXQwZh
https://ift.tt/2YRaeXR

कोई टिप्पणी नहीं