Header Ads

Breaking News

एनडीटीएफ के दूसरी बार अध्यक्ष बने डॉ. एके भागी

दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों के हित में निरन्तर कार्यरत नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) की नई कार्यकारिणी घोषित हो गई है। राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ शिक्षक हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत संगठन की बागडोर एक बार फिर से डॉ. एके भागी को सौंपी गई है। इसके साथ-साथ संगठन में नई कार्यकारिणी के अंतर्गत महासचिव, उपाध्यक्षों, सचिवों व कोषाध्यक्ष की भी घोषणा कर दी गई है।

नई कार्यकारिणी के गठन से संबंधित संगठन की इस बैठक में भारतीय भूभाग की रक्षा में अदम्य साहस दिखाते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े 70 प्राध्यापकों ने ऑनलाइन मीटिंग में शांति मंत्र का जप करते हुए शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया। बैठक में एनडीटीएफ कार्यकारिणी में शपथ ली गई कि चीन में बने सामान व उत्पादों का पूरी तरह बहिष्कार किया जायेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30YQoMZ
https://ift.tt/2YRaeXR

कोई टिप्पणी नहीं