Header Ads

Breaking News

तिवारी ने ली शहीद सुनील के तीनों बच्चों की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी

चीन की लद्दाख सीमा पर चीनी सेना की हिंसक झड़प में शहीद हुए सुनील कुमार के तीनों बच्चों की प्राथमिक स्तर से उच्च शिक्षा तक की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने लेने की घोषणा की है। इस अवसर पर तिवारी ने कहा अमर शहीद के भाई ने अपने भाई की शहादत बेकार न जाने के साथ-साथ शहीद के सपने को दुनिया के सामने एक टीवी पर इंटरव्यू के दौरान रखा। सांसद ने कहा कि शहीद के भाई अनिल कुमार ने कहा कि शहीद सुनील कुमार की इच्छा थी कि उनके बच्चे आर्मी स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करें।

तिवारी ने कहा कि मेरे द्वारा की गई है पहल उस शहादत के आगे कोई मायने नहीं रखती जो देश की रक्षा करते हुए शहीद सुनील कुमार ने अपने प्राणों की आहुति दे कर दी है। पर मेरा मानना है कि मेरी पहल से मेरे अंदर जो स्टैंड यूथ इंडियन आर्मी की भावना है उसको न सिर्फ पूर्ण संतुष्टि मिलेगी बल्कि देश पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद सुनील कुमार की इच्छा शक्ति साकाहर करने में आंशिक योगदान के लिए मैं सौभाग्यशाली समझूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3djoPk0
https://ift.tt/2YRaeXR

कोई टिप्पणी नहीं