Header Ads

Breaking News

ब्यूटी पार्लर की संचालिका पॉजिटिव, तीन युवतियों का किया था ब्राइडल मेकअप, 84 लोग कॉन्टेक्ट लिस्ट में

https://ift.tt/2Z9QVcz

पीएलए शॉपिंग काॅम्प्लेक्स स्थित एक ब्यूटी पार्लर की 32 वर्षीय देव वाटिका में रहने वाली संचालिका के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। रोगी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है मगर इसके पास 15 जून को दिल्ली से एक युवती ब्राइडल मेकअप के लिए आई थी जोकि सिरसा में पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा पार्लर में तीन और युवतियों के ब्राइडल मेकअप सहित 84 लाेगों का मेकओवर हुआ था। यहां 7 कर्मी हैं। वहीं पार्लर संचालिका का पति नई सब्जी मंडी में आढ़ती है।

यहां रोज सुबह सैकड़ों लोग फल-सब्जी की खरीदते-बेचते हैं। कोरोना फैलने का अंदेशा देखते हुए आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल के निर्देश पर बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद और आशीष शर्मा ने पीएलए स्थित पार्लर में पहुंचकर कस्टमर एंट्री रजिस्टर खंगाला। यहां से नाम व एड्रेस लेकर संचालिका से सभी ग्राहकों के फोन नंबर लेकर संपर्क करना शुरू कर दिया है।

इधर, गुरुवार को देव वाटिका में रोगी के पति, 2 बच्चों सहित 38 लोगों के सैंपल लिए हैं। कोविड नोडल ऑफिसर डॉ. सुभाष खटरेजा ने एहतियातन नई सब्जी मंडी में सैंपलिंग करवाने का फैसला लिया है। यहां से करीब 200 रेंडम सैंपल लिए जा चुके हैं मगर रिपोर्ट्स निगेटिव हैं। अब पुन: सैंपल लेने के लिए टीम को मंडी भेजा जाएगा। फिलहाल आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल के दिशा-निर्देश में रेपिड रिस्पोंस टीम कोरोना को फैलने से रोकने की रणनीति पर काम कर रही है।

देव वाटिका में रोगी के पति, 2 बच्चों सहित 38 लोगों के सैंपल लिए, सब्जी मंडी में भी होगी सैंपलिंग
बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया ने बताया कि 15 जून से लेकर 22 जून तक पार्लर में संचालिका मौजूद रही। इसके बाद एक दिन चेक लेने गई थी। संचालिका ने बताया कि उसके पास दिल्ली के रोहिणी इलाके से युवती ब्राइडल मेकअप के लिए आई थी। कुछ दिन बाद यानी 19 जून से तबीयत बिगड़ने लगी। बुखार रहने लगा और गले में टॉन्सिल्स होने के चलते काफी दर्द महसूस हुआ। तब पति के साथ 22 जून को सैंपल देने के लिए सिविल अस्पताल गई थी।

वहां पर मेरा तो सैंपल ले लिया था मगर पति का इनकार कर दिया था। हालांकि काफी बार कहा कि इनका भी सैंपल लें मगर डॉक्टर नहीं मानें। ऐसे में वहां से लौट आए थे। एक दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। हालांकि पीपीई किट पहनकर ही कर्मी मेकअप व मेकओवर करते हैं। पर, वह कैसे चपेट में आ गई पता नहीं।

गुरुग्राम से मॉडल टाउन में पहुंचा व्यक्ति पॉजिटिव मिला
जिले में गुरुवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव रोगी मिला है। मॉडल टाउन के रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति हैं। गुरुग्राम सेंट्रल रेलवे में कार्यरत हैं और फरीदाबाद में घर है। करीब 20-25 साल से वहीं रह रहे हैं। अपनी कार में सवार होकर 23 जून को हिसार आकर सैंपल दिया था। 25 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इनके घर में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह की टीम ने मॉडल टाउन, देव वाटिका और अग्रसेन काॅलोनी में जाकर पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी हासिल की। इसके अलावा एरिया में सर्वे भी किया। इस दौरान हेल्थ इंस्पेक्टर के साथ रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार और राममेहर मौजूद रहे।

बिन लक्षण नहीं ले रहे सैंपल, सलाह-तबीयत बिगड़े तो फोन पर बता देना
सिविल अस्पताल के फ्लू क्लीनिक में बिना लक्षण वाले लोगों की सैंपलिंग नहीं हो रही है। जिनकी हॉट स्पॉट जिलों व राज्यों की ट्रेवल हिस्ट्री है उन तक को मना करते हुए होम क्वारेंटाइन कर रहे हैं। सलाह दे रहे हैं कि पांचवें या सातवें दिन तबीयत बिगड़े तो फाेन करके बता देना। वर्तमान में 95 फीसदी बिना लक्षण व 5 फीसदी लक्षण वाले रोगी मिल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएलए के ब्यूटी पार्लर की संचालिका पाॅजिटिव मिलने के बाद कस्टमर एंट्री रजिस्टर खंगालते बायाेलाॅजिस्ट डाॅ. रमेश पूनिया व उनकी टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z8nVln

कोई टिप्पणी नहीं