Header Ads

Breaking News

विवाहिता की बलेनो कार के कारण हत्या, ससुराल पक्ष के 7 लोगों पर केस

नूंह थाना क्षेत्र के गांव सालाहेड़ी की एक विवाहिता की रहस्मय ढंग से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। ताहिर हुसैन पुत्र कमरूदीन निवासी गांव पढ़ेनी खंड तावडू ने बताया कि उसकी भांजी साहिस्ता को उसने बचपन से ही अपने गांव में रखकर भरण पोषण व बीटेक तक शिक्षा ग्रहण कराई थी और उसकी धूमधाम से गांव सालाहेडी में सहबाज पुत्र मसूद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार विवाह कर दिया, लेकिन ससुराल वाले भांजी से दहेज में बलेनो कार लाने का दबाव बनाते थे और बार-बार मारपीट कर घर से निकाल देते थे और पंचायत के माध्यम से भांजी को छोड़ आता था।

18 जून को भी भांजी ने फोन पर बताया कि ससुराल वाले बलेनो कार के लिए अत्याचार कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शुक्रवार को साहिस्ता के चाचा ससुर का फोन आया कि साहिस्ता की हालत चिंताजनक है और नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में हैं। जब हम मेडिकल कॉलेज में गए तो साहिस्ता के ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति नहीं मिला और साहिस्ता का शव मोर्चरी में रखा मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30XC4V1
https://ift.tt/2YRaeXR

कोई टिप्पणी नहीं