बाइक में ट्राला ने मारी टक्कर, पति समेत 3 बच्चों की मौत, पत्नी गंभीर
सोहना पलवल रोड गांव सिलानी के नजदीक शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मासूम बच्चों व उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक बाइक पर अपने तीन बच्चे व पत्नी को लेकर ससुराल से अपने गांव जा रहा था, तभी एक ट्राला ने बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक मेवात के गांव भडगा के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर चारों शवों को सोहना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर उनका पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं घायल महिला को अस्पताल में एडमिट कराई, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक हसन मोहम्मद बीती रात अपनी ससुराल फरीदाबाद के गांव धौज गया था।
जहां से वह अपने तीन बच्चों अरमा (10 वर्ष) फैज (7 वर्ष) इरहान (3वर्ष) व अपनी पत्नी को अपनी बाइक पर लेकर अपने गांव भडगा ले जा रहा था। जब वह गांव से सिलानी के समीप पहुंचा तो वहां पर एक तेज गति से आ रहे ट्रॉला ने बाइक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। नागरिक अस्पताल के डॉ. इरफ़ान ने बताया कि बच्चों सहित चार लोगों के शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आए हैं। जिनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जबकि महिला घायल अवस्था में है, जिसका इलाज चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fMtFrX
https://ift.tt/2YRaeXR
कोई टिप्पणी नहीं