Header Ads

Breaking News

कैमरी राेड फाटक पर आरओबी का निर्माण शुरू, नहर पुल से 40 मीटर पहले ही उतरेगा

https://ift.tt/2Z1TBZI

कैमरी राेड फाटक पर आरओबी का काम शुरू हाे गया है। यह पुल बनने के बाद नए शहर में केवल सातराेड फाटक काे छाेड़कर कहीं फाटक नहीं रहेगा। बीएंडआर के अधिकारियाें की मानें ताे इस काम के लिए डेढ़ साल का समय दिया गया है। रेलवे पाेर्सन का काम भी यही एजेंसी करेगी। सीएम अनाउंसमेंट के तहत इस प्राेजेक्ट काे मंजूर किया गया था। इसके बाद टेक्निकल टीम ने इसकी फिजिब्लिटी चेक कर इसे अप्रूवल दी गई थी।

जानिए... किन काॅलाेनियाें व गांवाें काे हाेगा डायरेक्ट फायदा
चंद्रलेन, लक्ष्मी विहार, उमेद विहार, अमरदीप काॅलाेनी, माल काॅलाेनी, श्याम विहार, राजाराम गार्डन, लक्ष्मी विहार टू, प्राेफेसर काॅलाेनी, इंजीनियर काॅलाेनी सहित एक दर्जन काॅलाेनियाें में रहने वाली 30 हजार की आबादी काे जाम से मुक्ति मिलेगी। वहीं बार-बार फाटक बंद होने का झंझट खत्म हो सकेगा। इसके साथ ही आधा दर्जन गांव जिनमें मंगाली, डाया, कैमरी राेड, हरिकाेट, स्याहड़वा व तलवंडी रूक्का सहित कई हजार की आबादी काे मिलेगा फायदा मिलेगा।

कितनी हाेगी लंबाई और सर्विसलेन बनेगी
बीएंडआर के अधिकारियाें ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई 579 मीटर की हाेगी। इसमें रेलवे पार्सन भी शामिल है। पुल की चाैड़ाई 11 मीटर रहेगी। इसके साथ ही दाेनाें तरफ सर्विस लेन बनाई जाएगी। सर्विस लेन की चाैड़ाई 3.66 मीटर एक साइड रहेगी। कैमरी राेड फाटक पर बनने वाला यह पुल आजाद नगर नहर से 40 मीटर पहले ही उतारा जाएगा। यानी सेक्टर 16-17 आरओबी के नीचे से वाहन निकलेंगे। दिल्ली राेड की तरफ जाने के लिए सेक्टर 16-17 आरओबी की सर्विस लेन का यूज करना हाेगा।

विशाल कुमार, एक्सईएन बीएंडआर ने कहा कि कैमरी राेड फाटक पर आरओबी बनाने काे लेकर काम शुरू हाे गया है। इस पर करीब 22 कराेड़ रुपये की लागत आएगी। काम पूरा करने के लिए 18 माह का समय दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैमरी रोड पर बनाए जाने वाले आरओबी को लेकर काम मे जुटे कॉन्ट्रेक्टर के कर्मचारी। इस राेड से हर राेज करीब 20 हजार वाहन राेज गुजरते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A0dAPW

कोई टिप्पणी नहीं