Header Ads

Breaking News

हांसी में पांच प्रतिष्ठानों से 17 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए

https://ift.tt/2BCkD1T

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने देपल रोड पर स्थित एक बैवरेजिस प्लांट व फूड प्रोडेक्ट कंपनी सहित पांच प्रतिष्ठानों से 17 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। टीम ने मैंगो जूस, एपल जूस, ओरेंज सोफ्ट ड्रिंक, अमरूद जूस, लीची जूस, मिक्स फ्रूट जूस के सैंपल लिए। विभाग को शिकायत मिली थी की इनमें एेसा पदार्थ मिलाया जाता है जो इंसानों के लिए बेहद घातक है।

विभाग को शिकायत मिली थी कि सपना बैवरेजिस प्लांट में जूस व सोफ्ट ड्रिंक में चीनी न मिलाकर एक मिक्सचर मिलाया जाता है। जो सेहत के लिए खतरनाक है। विभाग ने इस शिकायत पर संज्ञान लिया। फूड सेफ्टी ऑफिसर अरविंद्रजीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और सॉफ्ट ड्रिंक, मैंगो जूस, एपल जूस व इसमें मिलाए जाने वाले मिक्सचर के सैंपल भरे। इसके साथ ही एक अन्य फैक्ट्री शिवम फूड्स से जूस प्रोडेक्ट के सैंपल लिए। सिसाय पुल के समीप स्थित संकट मोचन रसगुल्ला प्लांट से पनीर, गुलाब जामुन, पाउडर मिल्क व मावा के सैंपल लिए गए।

उमरा गेट के समीप स्थित एक ऑयल मिल से सरसों के तेल के दो सैंपल लिए। इसके अलावा सदर बाजार में एक मिष्ठान भंडार से लड्डू एवं पेठे जैसी मिठाइयों के सैंपल लिए। कुल 17 सैंपल लिए गए। विभाग ने दो सप्ताह पहले भी शहर में 12 दुकानों से सैंपल भरे थे।

तब फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा शहर में मिष्ठान भंडार, करियाणा स्टोर, सरसों के तेल की फैक्ट्री से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। सरसों का तेल, देसी घी, मिठाईयां, चिकन, डिप फ्रीज में रखे मटर व स्वीट कॉर्न जैसे खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। कुल 12 दुकानों के सैंपल लिए गए। सैंपल को जांच के लिए मधुबन की एफएसएल में भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट भी कुछ दिनों में आएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yu8uVt

कोई टिप्पणी नहीं