सुलह न करने पर धमकी देने का आरोप, पति समेत 3 पर केस
महावीर कॉलोनी की विवाहिता को दहेज उत्पीड़न के मामले में सुलह न करने पर ससुरालियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत की मगर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस पीड़िता ने एसपी का दरवाजा खटखटाया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
महावीर कॉलोनी की पिंकी ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में कैमरी के सतपाल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उस पर दहेज का दबाव बना रहे थे।
मना करने पर उसे जान से मारने के प्रयास भी किया गया। मामले की रिपोर्ट उसने दर्ज कराई थी। आरोप है कि ससुराल के लोग मामले में सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पति सतपाल, ओमप्रकाश व संतोष के खिलाफ धमकी देने, मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/319m8zg
कोई टिप्पणी नहीं