Header Ads

Breaking News

10-15 बाइक सवारों ने रंजिशन घर पर बरसाए ईंट व पत्थर, शीशे व लाइट टूटी

https://ift.tt/3dwTpXN

बसंतपुरा में मंगलवार देर रात 10 से 15 हमलावरों ने रंजिशन एक ग्रामीण के घर पर ईंटों व पत्थरों से हमला किया। हमलावरों ने मकान की खिड़कियों के ईंटें व पत्थर मार कर शीशे तोड़ दिए। बाद में काफी संख्या मेंं ग्रामीण हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो हमलावर बाइकोंं पर सवार होकर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बसंतपुरा निवासी गीता रानी, मंजीत कौर, राजदुलारी व गुरदयाल सिंह ने बताया कि 23 जून को गांव में आशु कुमार तेज गति से बाइक चला रहा था। इस दौरान गांव की 3 महिलाओं ने उसे तेज गति से बाइक चलाने से मना किया, लेकिन आरोप है कि युवक ने महिलाओं के साथ गाली-गलौच की, जिसके बाद युवक ने गांव के बाहर से रात के समय 10 से 15 बाइक सवार लोगों को गांव में बुलाकर शिकायतकर्ताओं के घर पर ईंट व पत्थरों से हमला कराया। मकान के शीशे व गेट की लाइट टूट गई। घर में खड़ी बाइक को भी हमलावरों ने तोड़ दिया। थाना रादौर प्रभारी ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बारे जल्द कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रादौर | बसंतपुरा गांव में पथराव से टूटे घर के शीशे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z3FDXe

कोई टिप्पणी नहीं