Header Ads

Breaking News

पलवल के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर अम्बाला का कोरोना रिकवरी रेट, डेथ रेट बढ़ा रहा चिंता

https://ift.tt/33QvUXX

कोरोना के मामले में रविवार का दिन राहत भरा रहा। जिले में 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई और अम्बाला में कोरोना से ठीक होने वालों की दर अब 95.37 प्रतिशत हो गई है जोकि प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। अम्बाला से आगे पलवल है जिसका रिकवरी रेट 96.07 प्रतिशत है। हालांकि, केसों की बात करें तो अम्बाला में पलवल के मुकाबले करीब 3 गुना तक कोरोना केस मिल चुके हैं। जिले के लिए जो चिंता बढ़ाने वाली बात मृत्यु दर है जोकि 1.23 प्रतिशत है। यह प्रदेश की औसत मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत से ज्यादा है।

अम्बाला के सबसे बड़े कोविड सेंटर मुलाना के एमएम अस्पताल में अभी भी 7 मरीज वेंटिलेटर व 6 मरीज ऑक्सीजन सपाेर्ट पर हैं। रविवार को 26 नए संक्रमित मिलने से आंकड़ा 8487 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार 12 मरीज अम्बाला सिटी से, 4 मरीज चौड़मस्तपुर सीएचसी, 4 मरीज अम्बाला कैंट, 4 मरीज बराड़ा व 2 मरीज मुलाना से मिले हैं। 50 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

अब तक 8094 मरीज यानी 95.37 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। जिले में 287 एक्टिव मरीज बचे हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक अभी तक जिले में 1 लाख 2 हजार 704 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 77452 सैंपल आरटीपीसीआर से और 25252 सैंपल एंटीजन टेस्टिंग किट से लिए हैं। जिले में प्रति 10 लाख पर 91,050 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं जबकि प्रदेश में यह दर 87097 प्रतिशत है।

जिले के इन इलाकों में मिले कोरोना संक्रमित

सिटी के पुलिस लाइन व कांशी नगर से 2-2 मरीज संक्रमित मिले हैं। मॉडल कॉलोनी, बसंत विहार, दुर्गानगर, पटेल नगर, हीरा नगर, नसीरपुर से एक-एक संक्रमित मिला। जबकि कैंट के दयाल बाग, राणा कांप्लेक्स से एक-एक मरीज, बराड़ा के डेरा सलीमपुर से 2 मरीज, हनुमान कॉलोनी से एक मरीज मिला।

अक्टूबर में अब तक 576 संक्रमित मिले, 13 की गई जान

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अक्टूबर के 11 दिन में 9404 सैंपल लिए गए हैं जिनमें 576 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह संक्रमण दर करीब 6.18 प्रतिशत है। संक्रमण दर अब जुलाई के आसपास ही चल रही है। जबकि 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। सबसे ज्यादा 59 मौतें सितंबर में दौरान हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शादियों के सीजन में शॉपिंग करें लेकिन मास्क जरूर पहनें, क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iQrJQj

कोई टिप्पणी नहीं