Header Ads

Breaking News

आरोपियों की गिरफ्तारी को लोकल पुलिस का नहीं मिल पा रहा सहयोग

https://ift.tt/3llrnma

पीएनबी से 20 लाख कैश चोरी करने के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की दो टीमें जिनमें एक सिविल लाइन थाना और दूसरी डिटेक्टिव स्टॉफ टीम शामिल है। पिछले 4 दिनों से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के पास डेरा जमा हुए हैं। लेकिन पुलिस आरोपियों को घर जाकर पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही। खास बात यह है कि पुलिस टीमों ने लोकल पुलिस से भी इस पर सहयोग मांगा है।

लेकिन कड़िया गांव अपराधियों का गांव होने के कारण लोकल पुलिस भी दबिश देने से पीछे हट रही है। पुलिस की दोनों टीमों ने इस बार में उच्च पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया है। अब मामले में पुलिस अधिकारियों से सहयोग मांगा जा रहा है। पीएनबी से 20 लाख कैश चोरी के मामले में पुलिस ने वारदात के 3 दिन बाद ही राजस्थान के सूरतगढ़ से आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था।

नाबालिग के साथ अन्य आरोपी जो वारदात में शामिल थे। वे फरार होने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद आरोपी मध्यप्रदेश के कड़िया गांव पहुंच गए। पुलिस को पुख्ता सूचना है कि सभी आरोपी कड़िया गांव में ही हैं। लेकिन लोकल पुलिस का सहयोग न मिलने के कारण पुलिस की दोनों टीमें आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30LXZ0F

कोई टिप्पणी नहीं