Header Ads

Breaking News

मां प्रेमी संग फरार, तलाश में निकले बच्चे रास्ता भूले

https://ift.tt/3jG60vE

देसराज कॉलोनी की रहने वाली महिला 12 अगस्त को बच्चों और पति को घर में सोता छोड़ घर से प्रेमी संग फरार हो गई। वह 30 हजार रुपए भी ले गई। मंगलवार सुबह उसके दो मासूम बच्चे तलाश में निकले।

वो रास्ता भटक गए। माधवराम ने बताया कि उसकी दूसरी शादी 14 साल पहले पूनम से हुई थी। वह मजदूरी करता है। पत्नी कॉलोनी में ही फैक्ट्री में 8 साल से काम करती थी।

12 अगस्त की रात को वह खाना खाकर सो गए। अगले दिन सुबह जागे तो देखा कि पूनम घर में नहीं थी। देखा तो अलमारी में रखे 30 हजार रुपए भी गायब थे। किला थाने में ‌ केस दर्ज करा दिया। ‌पति ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेेमी संग फरार हो गई थी। जिसका उसे कुछ दिन बाद पता चला। उसके दो बच्चे जिनमें 8 की बेटी और 4 साल का बेटा मंगलवार दोपहर 12 बजे अपनी मां को ढूंढने निकले थे। उन्हें राहगीर ने समाजसेवी की मदद से घर पहुंचा दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The mother absconded with her lover, the children left in search


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I0Ax9j

कोई टिप्पणी नहीं