पराली नहीं जलाने को लेकर किसानों को किया जागरूक
गांव बतौड़ की बीसी चौपाल में किसानों को खेतों में पराली न जलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूक करने के लिए ग्राम सभा की बैठक हुई। बैठक में गांव के भारी संख्या में किसान पहुंचे लेकिन बडी शर्म की बात है कि कृषि विभाग की तरफ से कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा।
गांव के लोगों ने 11 बजे से लेकर 1 बजे तक इंतजार किया। जब कृषि विभाग की तरफ से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा तो ग्राम सचिव राजीव रंजन ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि अफसर क्षेत्र में खेतों पर नजर रखेंगे कहीं पराली जलती मिले तो जुर्माना डालने की कार्रवाई होगी। पराली जलाने से वायु प्रदूषण फैलता है।
जिस वजह से सांस लेना भी दूभर हो जाता है। वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए किसान पराली जलाकर वायु प्रदूषण न करें क्योंकि वायु प्रदूषण से बहुत सी बीमारी लगने का डर होता है। इसलिए सभी किसान वातावरण को साफ सुथरा रखने में सहयोग दें।
अगर फिर भी चेकिंग के दौरान किसी खेत में पराली जलती मिली तो नियमानुसार जुर्माना डालकर वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। सरपंच लक्ष्मण बतौड़ ने कहा कि यदि कृषि विभाग की तरफ से किसी अधिकारी को नहीं पहुंचना था तो किसानों को इकट्ठा करने की क्या जरूरत थी। उपायुक्त पंचकुला को करेंगे शिकायत। बैठक में हेम सिंह राणा, भीम सिंह राणा, राजबीर राणा, भमभूल राणा, राम पाल राणा, पंच प्रेम चन्द, मुकेश कुमार, गगन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34JOqBZ
कोई टिप्पणी नहीं